लखीमपुर खीरी: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली कमला पसंद बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापा मारकर एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से करीब डेढ़ क्विंटल नकली कमला पसंद और गुटखा बनाने वाली मशीन को बरामद किया है. पुलिस ने नकली गुटके को जब्त कर लिया है और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
लखीमपुर: नकली कमला पसंद बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, जब्त की डेढ़ क्विंटल सामग्री - नकली कमला
लखीमपुर खीरी पुलिस ने छापा मारकर नकली कमला पसंद बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. करीब डेढ़ क्विंटल नकली कमला पसंद और गुटखा बनाने वाली मशीन को बरामद किया है. नकली गुटके को भी जब्त कर लिया है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर की देवकली रोड स्थिति कुंतीपुरम मोहल्ले में एक घर में नकली कमला पसंद गुटखा बनाया जा रहा है. सूचना पाकर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान एक युवक के घर में नकली कमला पसंद गुटखा बनते हुए मिला. तलाशी में पुलिस को घर से करीब डेढ़ क्विंटल नकली कमला पसंद गुटखा 10 पैकेट पैक और गुटखा बनाने वाला केमिकल मिला है. साथ ही पुलिस ने उस मशीन को भी बरामद कर लिया है, जिससे नकली गुटका बनाया जा रहा था.
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक सीतापुर का रहने वाला है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि इस कारोबार में कुछ और लोग भी शामिल हैं. अभी तक उनके नाम प्रकाश में नहीं आ सके हैं. पुलिस का दावा है जल्द सभी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.