लखीमपुर खीरी: पसगवां थाना इलाके में मंगलवार रात तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग की चपेट में आकर एक पांच साल की बालिका की मौत हो गई . दो अन्य लोग घायल भी हो गए. पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया है.
लखीमपुर खीरी : तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग से बच्ची की मौत - Child killed by firing
लखीमपुर खीरी के पसगवां में तिलक समारोह में हर्ष की चपेट में आकर एक पांच साल की बालिका की मौत हो गई. 2 बच्चे गोविंदा और रोहित भी गंभीर रूप से घायल हो गए.
लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां थाना क्षेत्र के गांव बनवारी मांग में मंगलवार को गयादीन के घर निलेश का तिलक का कार्यक्रम चल रहा था. काशीपुर से वधू पक्ष के लोग तिलक रस्म अदायगी के लिए दरवाजे पर थे, तभी धर्म नाम के युवक ने तमंचे से फायर किया और उसी वक्त पास पड़ोस के लोग भी समारोह को देखने के लिए इकट्ठा थे. उसी वक्त शायद असलहे से गोली चली और गोली छात्रा मधु के लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 2 बच्चे गोविंदा और रोहित भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. फायर होते ही वहां पर हड़कंप मच गया. तीनों को जिला चिकित्सालय शाहजहांपुर पहुंचाया गया, लेकिन मधुबाला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.