उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गाजियाबाद में गन प्वाइंट पर दूध कारोबारी से लाखों की लूट - स्कूटी और रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार

जनपद की लोनी रोड पर लूट की वारदात सामने आई है. चार हथियारबंद बदमाश एक शख्स का रुपयों से भरा बैग और स्कूटी लूटकर फरार हो गए. पीड़ित ने बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है.

गाजियाबाद में दूध कारोबारी के साथ लूट.

By

Published : May 30, 2019, 2:51 PM IST

गाजियाबाद: लोनी बंथला रोड पर गुरुवार को बदमाशों ने दूध कारोबारी से बंदूक की नोंक पर एक लाख 81 हजार रुपये लूट लिए. साथ ही पीड़ित की स्कूटी भी लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गाजियाबाद में दूध कारोबारी के साथ लूट.

दिनदहाड़े हुई लूट

  • दूध कारोबारी मोनू पेमेंट लेकर स्कूटी से घर जा रहा था.
  • रास्ते में एक बाइक पर चार बदमाश आए और उन्होंने मोनू पर तमंचे और पिस्टल तान दिए.
  • बदमाशों ने उसे धमकाया और रुपयों से भरा बैग और स्कूटी छीनकर फरार हो गए.
  • पीड़ित की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
  • पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
  • पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

मैं पैमेंट लेकर घर लौट रहा था, तभी अचानक बाइक सवार चार युवकों ने बंदूक दिखाकर मुझे रोक लिया. उन्होंने रुपयों से भरे बैग की मांग की और इनकार पर हत्या की धमकी देने लगे. बंदूक के दम पर वे बैग में रखे एक लाख 81 हजार रुपये लेकर भाग गए.

-मोनू, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details