वाराणसी: कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसके प्रकोप को रोकने के लिए डॉक्टर्स के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में महिला पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ गयी है. उन्हें घर के साथ-साथ वर्दी की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ रही है. एक ऐसी ही महिला पुलिसकर्मी की कहानी वाराणसी के लंका थाने से सामने आई है जो, इस कोरोना महामारी के दौर में ड्यूटी के साथ-साथ मां का फर्ज भी निभा रही है.
BHU गेट पर ड्यूटी करती हैं महिला सिपाही
यहां के बीएचयू गेट पर ड्यूटी करने वाली दीपिका चौधरी यूपी पुलिस की सिपाही हैं. वह प्रतिदिन इस कड़ी धूप में ड्यूटी करती हैं. लेकिन दिक्कत यह है कि दीपिका का 10 माह का एक बच्चा है, जो ड्यूटी के समय भी उनके साथ रहता है. ऐसे में दीपिका अपने वर्दी के फर्ज के साथ अपने मां होने का फर्ज बखूबी निभाती हैं.