पीलीभीत: तहसील बीसलपुर से एक महिला लेखपाल का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है. इसमें महिला लेखपाल किसानों की सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए प्रति व्यक्ति से 200 रुपये रिश्वत मांग रही है. इस पर एसडीएम बीसलपुर वंदना त्रिवेदी ने संज्ञान लेते हुए महिला लेखपाल को निलंबित कर बीसलपुर तहसीलदार को जांच करने के आदेश दिए हैं.
पीलीभीत महिला लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल.
ताजा मामला बीसलपुर के ज्योराह कल्याणपुर गांव की लेखपाल नूर अफरोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें आरोपित लेखपाल किसान से सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए डेढ़ सौ रुपये मांग करती दिखाई दे रही है.
वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मच गई. अफसरों ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कराई. इसमें प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर लेखपाल को निलंबित कर दिया गयास, लेकिन प्रशासन इस मामले की ठीक से जांच करवाने के लिए बीसलपुर के नायाब तहसीलदार को जांच के आदेश दिए गए हैं.
लोकसभा चुनाव को देखते हुए मौजूदा मोदी सरकार ने किसानों के लिए कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत किसानों को दो-दो हजार की तीन किस्तों में हर साल 6 हजार रुपये दिए जाने थे. यह रकम सीधे किसानों के खाते में भेजी जाएगी. इस योजना की पहली किस्त जारी हो चुकी है. वहीं कुछ कर्मचारी इसके नाम पर वसूली करने लगे हैं.