उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव निकली हॉस्पिटल अटेंडेंट - कोरोना वायरस अपडेट खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ के बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में हॉस्पिटल अटेंडेंट पद पर कार्यरत महिला कर्मी कोरोना पॉज़िटिव पाई गई है. वहीं रेलवे चिकित्सालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है.

etv bharat
कोरोना पॉजिटिव निकली हॉस्पिटल अटेंडेंट

By

Published : May 23, 2020, 11:04 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में हॉस्पिटल अटेंडेंट पद पर कार्यरत महिला कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है इसके बाद हॉस्पिटल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा इंडोर में भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि महिलाकर्मी को हृदय रोग संबंधी जांच के लिए 20 मई को अजंता हॉस्पिटल रेफेर किया गया था जहां उसकी कोरोना जांच भी हुई. जब 22 मई को उसकी रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली. इस बारे में जिला प्रशासन को अग्रिम कार्रवाई के लिए कहा गया है. मरीज के सीधे संपर्क में आने वाले सभी चिकित्सा कर्मियों व अन्य कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: स्ट्रेस फ्री रहने से ओरल हाइजीन होगा बेहतर

सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए बादशाहनगर रेलवे अस्पताल के सभी इंडोर मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसके अलावा अस्पताल को शनिवार से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. रेलवे अस्पताल के साथ रेलवे आवासीय कॉलोनी को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. रेलकर्मी चिकित्सा सेवाओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के ऐशबाग पॉलीक्लीनिक और उत्तर रेलवे के चिकित्सालयों, स्वास्थ्य केंद्रों का प्रयोग कर सकते हैं. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव महिलाकर्मी बादशाह नगर रेलवे कालोनी में रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details