लखनऊ: राजधानी के बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में हॉस्पिटल अटेंडेंट पद पर कार्यरत महिला कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है इसके बाद हॉस्पिटल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इसके अलावा इंडोर में भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने बताया कि महिलाकर्मी को हृदय रोग संबंधी जांच के लिए 20 मई को अजंता हॉस्पिटल रेफेर किया गया था जहां उसकी कोरोना जांच भी हुई. जब 22 मई को उसकी रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली. इस बारे में जिला प्रशासन को अग्रिम कार्रवाई के लिए कहा गया है. मरीज के सीधे संपर्क में आने वाले सभी चिकित्सा कर्मियों व अन्य कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है.