हाथरस: बीमार इंसान इलाज के लिए लंबी दूरी तय कर अस्पताल पहुंचे और फिर उसे डॉक्टर न मिलें तो आप सोच सकते हैं कि उस मरीज का क्या हाल होता होगा? लेकिन ऐसा नजारा अक्सर हाथरस के जिला अस्पताल में देखने को मिलता है.
हाथरस: जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से मरीज बेहाल
हाथरस का जिला अस्पताल इन दिनों बदहाल स्थिति में है. इस अस्पताल में जिले भर से मरीज अपना इलाज कराने आते हैं, लेकिन यहां आकर उन्हें निराशा ही हाथ लगती है. अस्पताल के सीएमएस चिकित्सकों की कमी का रोना रोते हैं.
हाथरस का जिला अस्पताल
ईटीवी भारत की टीम पहुंची अस्पताल
- सोमवार को करीब 10.30 बजे ईटीवी भारत की टीम पहुंची अस्पताल.
- तमाम मरीज और तीमारदारों ने किसी तरह का कोई भी डॉक्टर न होने की बात कही.
- सभी लोग पर्चा लेकर इधर उधर भाग रहे हैं, लेकिन कहीं भी उन्हें इलाज नहीं मिल रहा है.
- जब अस्पताल के सीएमएस को मीडिया के आने की जानकारी हुई तो वह खुद ओपीडी में मरीज देखने लगे.
- अस्पताल में आलम यह है कि कुछ डॉक्टर ओपीडी में न बैठ कर इमरजेंसी में बैठना चाहते हैं.
- वह सुबह से इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे डॉक्टर को 11 बजे ओपीडी में भेज देते हैं.
जब ईटीवी की टीम सीएमएस से बात करने पहुंची तभी इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर को ओपीडी में मरीज देखने को कहा गया. अस्पताल के सीएमएस डॉ आईवी सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी का रोना रो दिया.