कानपुर:कोरोना काल में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी हो गई है. इस वक्त शहर के ब्लड बैंकों की हालत खराब है. किसी भी बैंक में उचित मात्रा में ब्लड मौजूद नहीं है. हर जगह ब्लड की कमी है. इसको देखते हुए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने एक नई पहल शुरुआत की है. जिसका नाम है- 'आइए नए रिश्ते बनाएं, रक्त दान देकर जिंदगी बजाएं'. इस पहल में कानपुर पुलिस के कई पुलिसकर्मी, पुलिस आयुक्त और कई अधिकारियों ने ब्लड बैंक में ब्लड डोनेट किया. लोगों से भी अपील की, कि लोग इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान कर लोगों की जान बचाएं.
यह भी पढ़ें:नकली पान मसाला फैक्ट्री का पर्दाफाश
'लोग लें बढ़-चढ़कर हिस्सा'
इस दौरान रिजर्व पुलिस लाइन में थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया गया. इसमें पुलिस आयुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त एवं कानपुर की जनता के साथ मिलकर मेडिकल कॉलेज हैलट ब्लड बैंक कानपुर की कुशल टीम के साथ, कुल 16 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. साथ ही साथ अपील की गई कि कानपुर की जनता इस रक्त महादान में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले.
'लोगों का मिल रहा है सहयोग
पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कानपुर की जनता से अपील की है कि रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. इसी क्रम में पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने कहा कि कोविड-19 महामारी में रक्त की कमी के दृष्टिगत रखते हुए नई पहल की गई. इसमें आवश्यकतानुसार प्रयास किये जाएंगे. कानपुर के सम्मानित नागरिकों का सहयोग मिल रहा है. लोगों से अनुरोध है कि रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें.