उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

गोरखपुर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान को लेकर की बैठक, दिये जरूरी दिशा-निर्देश - लोकसभा चुनाव

गोरखपुर में आगामी 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने गोरखपुर मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा निर्देशित किया.

एल. वेंकट्श्वर लू

By

Published : Apr 13, 2019, 8:44 PM IST

गोरखपुर: मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकटेश्वर लू ने 19 मई को होने वाले मतदान को लेकर मंडल के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने उन्हें दिशा-निर्देशित करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही.

मीडिया से बात करते एल वेंकटेश्वर लू.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल.वेंकटेश्वर लू ने ली बैठक-

  • गोरखपुर में 19 मई को होगा मतदान.
  • गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में मंडल अधिकारियों और कर्मचारी की ली बैठक.
  • बैठक में विभिन्न जिला अधिकारी, पुलिस अधिकारी, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट हुए शामिल.
  • मतदान को शत-प्रतिशत सुनिश्चित कराने के लिए किया दिशा निर्देशित.
  • मीडिया से की अच्छी खबर को प्रोत्साहन देने की अपील.
  • मतदान के दौरान निगरानी के लिए चुनाव कंट्रोल रूम, माइक्रो ऑब्जर्वर रहेंगे मौजूद.
  • मतदाताओं के सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान के लिए बूथ के अंदर व बाहर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम.

बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इतजाम-
लोकतंत्र के महापर्व में सभी से वोट देने की अपील की. पोलिंग बूथ पर वोटरों के साथ स्वागत योग्य माहौल देंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व को मतदाता उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने पर जोर दिया. साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देशित करते हुए वोटर लिस्ट में हर एक मतदाता का नाम सुनिश्चित करें और उसे बूथ तक लाकर मतदान कराएं साथ ही शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष चुनाव कराने की बात कही.

एल. वेंकटेश्वर लू, मुख्य निर्वाचन अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details