उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कुशीनगर: अंडर पास दुर्घटना मामले में प्रशासन गंभीर, तलब होंगे स्कूल प्रबंधक

कुशीनगर में बीते सोमवार को रेल ट्रैक के नीचे अंडर पास सड़क पर हुए जलजमाव में एक स्कूली वैन फंस गई थी. हालांकि इस घटना में ग्रामीणों की तत्परता की वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई. वहीं इस मामले में एआरटीओ ने कार्रवाई की बात कही है.

संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ, कुशीनगर.

By

Published : Jun 26, 2019, 11:34 PM IST

कुशीनगर: जिले में बीते सोमवार को रेलवे अंडर पास सड़क पर हुए जलजमाव के बीच स्कूल वैन फंस गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखा से दिखाई. जिसके बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बनी सड़क सुरक्षा कमेटी ने घटनाक्रम के बावत अपनी जांच को गति देते हुए संबंधित स्कूल के प्रबंधक को तलब कर लिया है.

अंडर पास दुर्घटना मामले मे प्रशासन गंभीर.

क्या है पूरा मामला:

  • रामकोला थाना क्षेत्र के रेल ट्रैक के नीचे हाल ही में बने अंडर पास सड़क पर हुए जलजमाव में एक स्कूली वैन फंस गई थी.
  • स्कूली बच्चों को डूबता देख ग्रामीणों ने पानी में घुसकर बच्चों और वैन को बाहर निकाला था.
  • ईटीवी भारत ने इस घटना को सबसे पहले मौके पर पहुंचकर उठाया था, इसके बाद प्रशासन ने अपनी जांच पड़ताल तेज कर दी.
  • स्थानीय पुलिस ने घटनाक्रम की संज्ञानता के बाद तत्काल ड्राइवर को अपने अभिरक्षा में तो ले लिया था, लेकिन कोई बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई थी.

घटना की एक-एक बिन्दु की पड़ताल सड़क सुरक्षा समिति द्वारा की जा रही है, मंगलवार को संबंधित विद्यालय जिसका वाहन घटनाक्रम में था, उसके प्रबंधक को कमेटी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए तलब किया गया, आगे समिति इस मामले में उचित निर्णय लेगी.
-संदीप कुमार पंकज, एआरटीओ, कुशीनगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details