उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

राम मंदिर पर न हो राजनीति, जल्द हो मंदिर निर्माण : सुधांशु जी महाराज - kumbh mela

सुधांशु जी महाराज कहते हैं कि भारत भ्रष्टाचार से ग्रसित हो चुका है जोकि इस समय सबसे बड़ी समस्या है. आए दिन हत्याएं हो रही हैं, अनैतिक कार्य हो रहे हैं, भविष्य में भ्रष्टाचार को लेकर बहुत बड़ी क्रांति हो सकती है.

राम मंदिर पर न हो राजनीति

By

Published : Feb 8, 2019, 1:22 PM IST

प्रयागराज: कुंभ मेले में दर्शन के लिए पहुंचे कथा वाचक सुधांशु जी महाराज ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होनें कहा कि मंदिर को लेकर अगर राजनीति होती रहेगी तो मंदिर निर्माण का कार्य पूरा नहीं होगा. मंदिर मुद्दे पर राजनीति बंद कर दी जाए तो निर्माण जल्द पूरा हो सकता है. इस विषय पर फिलहाल हम सभी को कोर्ट पर भरोसा करना होगा.

मंदिर पर न हो राजनीति, जल्द हो मंदिर निर्माण

सुधांशु जी महाराज कहते हैं कि भगवान राम मर्यादा और धर्म को महत्व देते थे. इसलिए हमें भी मर्यादा में रहकर कार्य करना होगा. अगर हम इस मुद्दे पर मर्यादा को ताक में रखकर मंदिर निर्माण की बात करेंगे तो हमारी भगवान राम के प्रति आस्था जाहिर नहीं होगी. हम परंम्पराओं और कानून से बंधे हुए हैं. हमें उनको ही आधार बनाकर आगे बढ़ना चाहिए जिससे हमें जल्द से जल्द सफलता मिले. कुंभ मेले की व्यवस्था और स्वच्छता को लेकर महाराज जी ने कहा कि इस बार कुंभ अधिक स्वच्छ है. योगी जी संतों की भावना को समझते हैं. पिछले कुंभ की अपेक्षा इस बार कुंभ में व्यवस्थाएं 4 गुना बेहतर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details