गोरखपुर :कुंभ में मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर स्नान के लिए उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने करीब एक दर्जन ट्रेनों को शुक्रवार से चलाने का फैसला किया है. 4 फरवरी को मौनी अमावस्या का स्नान है तो वहीं 9 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर भी स्नान के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली है, जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है.
गोरखपुर : आज से चलेंगी कुंभ मेला के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल - स्पेशल ट्रेन
4 फरवरी को मौनी अमावस्या और 9 फरवरी को बसंत पंचमी के अवसर पर भी स्नान के लिए यात्रियों की संख्या बढ़ने वाली है, जिसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम किया है.
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक सभी ट्रेनें गोरखपुर से झूसी के बीच चलाई जाएंगी. वहीं मडुवाडीह, वाराणसी, वाराणसी सिटी, औड़िहार और मऊ के बीच गोरखपुर तक सभी ब्लाक स्टेशन पर रुकेंगी. जो ट्रेनें चलाई जा रही हैं उनमें 05117 गोरखपुर- झूसी मेला स्पेशल से 2, 3 और 5 फरवरी को सुबह 8:45 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और रात 8:15 बजे झूसी पहुंचेगी. 05121 नंबर की ट्रेन गोरखपुर- झूसी मेला स्पेशल, गोरखपुर से 1, 2 और 4 फरवरी को शाम 4:55 बजे चलकर अगले दिन 3:30 बजे झूसी पहुंचेगी. 05120 झूसी-गोरखपुर मेला स्पेशल, झूसी से 2,4 और 5 फरवरी को सुबह 5:10 बजे चल कर शाम 6:35 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
इसी प्रकार 05122 झूसी- गोरखपुर मेला स्पेशल 2, 5 और 6 फरवरी को रात 10:25 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. 05119 गोरखपुर- प्रयागराज सिटी मेला स्पेशल गोरखपुर से 1, 2, 3 और 5 फरवरी को सुबह 11:50 बजे प्रस्थानकर रात 10:30 बजे प्रयागराज सिटी पहुंचेगी. इसी प्रकार 05118 प्रयागराज सिटी -गोरखपुर मेला स्पेशल प्रयागराज से 2, 3 और 5 फरवरी को 12:35 बजे चलकर रात 10:55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.