उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

kumbh mela 2019: मौनी आमस्वया में जूना अखाड़े ने किया स्नान, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - juna akhada

प्रयागराज में कुंभ मेला में दूसरे शाही स्नान पर्व पर मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में आए साधु-संतों ने विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया. इस मौके पर अखाड़े में आगे-आगे इष्ट देवता की सवारी ध्वज पताका लिए संगम में पहुंची.

कुंभ मेला 2019

By

Published : Feb 4, 2019, 7:55 PM IST

प्रयागराज : कुंभ मेले में हो रहे शाही स्नान में उदासीन अखाड़े के साधु संतों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उदासीन अखाड़े में हजारों की संख्या में साधु संतों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. अखाड़े में आगे-आगे इष्ट देवता की सवारी ध्वज पताका लिए संगम में पहुंचे.

कुंभ मेला 2019

अखाड़े में शामिल उनके अनुयायी पीछे-पीछे संगम पहुंचकर डुबकी लगाई. अखाड़े में नए साधुओं के शामिल होने से इस बार शाही स्नान का अलग ही नजारा दिखा. इस मौके पर दूर दूर तक नागा ही नागा नजर आ रहे थे. दूसरे शाही स्नान पर्व पर मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम क्षेत्र में आए साधु-संतों ने विहंगम दृश्य प्रस्तुत किया.


शाही स्नान पर्व के अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने जूना अखाड़े के साधु संतों को मस्तक झुका कर अभिवादन किया. जूना अखाड़े के स्नान के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. साथ-साथ सेना के जवान साधु-संतों की सुरक्षा में साथ-साथ चल रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details