उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

डीएम कार्यालय में ही नहीं हो रहा कोविड प्रोटोकॉल का पालन, कर्मचारियों ने जताया विरोध - सीतापुर में कोरोना प्रोटोकाल

यूपी के सीतापुर में डीएम कार्यालय में बिना मास्क पहने लोगों को प्रवेश न देने की मांग की गयी है. कर्मचारियों ने इस संबंध में डीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है.

sitapur news
सीतापुर में कोरोना प्रोटोकाल

By

Published : Jun 20, 2020, 9:40 PM IST

सीतापुर: डीएम कार्यलय में कार्यरत कर्मचारी बिना मास्क के कार्यालय में लोगों को प्रवेश देने का विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि कार्यालय में सैनिटाइजेशन की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. इससे संक्रमण फैलने का अधिक खतरा बना रहता है. कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने इस बारे में डीएम को एक ज्ञापन भी भेजा है.

डीएम को सौंपा ज्ञापन
कलेक्ट्रेट कर्मचारियों का कहना है कि संयुक्त कार्यालय में रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते हैं. इनमें ज्यादातर लोग मास्क का उपयोग नहीं करते हैं. इसके अलावा कार्यालय में सैनिटाइजेशन की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. लिहाज़ा कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने इसको लेकर एक बैठक कर इस स्थिति पर नाराजगी जताई है. इसके साथ ही इस पूरे मामले पर डीएम को एक ज्ञापन भी भेजा गया है.

बिना मास्क प्रवेश न देने की बात कही
कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने उच्चाधिकारियों से कार्यालय में आने वाले लोगों के लिए बिना मास्क के प्रवेश न देने की बात कही. इसके साथ ही सेनिटाइजेशन की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग की है. हालांकि जब इस बाबत ईटीवी की टीम ने कलेक्ट्रेट का भ्रमण किया तो वहां मौजूद कर्मचारी खुद बिना मास्क के कामकाज निबटाते हुए दिखाई दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details