उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मोदी सरकार ने किया जलशक्ति मंत्रालय का गठन, जानें किसको मिली जिम्मेदारी - up news

पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 मई को अपने मंत्रियों के बीच विभाग का बंटवारा कर दिया. इस बंटवारे में दो बातें बिल्कुल नई हुईं. पहली बार किसी महिला को देश के खजाने की चाबी दी गई. निर्मला सीतारमन को वित्त मंत्री बनाया गया. दूसरी घटना इससे भी महत्वपूर्ण है. मोदी सरकार ने जल संसाधन, पेयजल व गंगा मंत्रालय को खत्म कर दिया और इन तीन विभागों के बदले जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया गया है.

गंजेंद्र सिंह शेखावत

By

Published : May 31, 2019, 10:47 PM IST

लखनऊ: गजेंद्र सिंह शेखावत इस नए नवेले जलशक्ति मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. उनका हाथ बंटाने के लिए रतन लाल कटारिया को राज्यमंत्री बनाया गया है.

क्या करेगा जलशक्ति मंत्रालय

  • अंतरराष्ट्रीय से लेकर अंतरराज्यीय जल विवाद से जुड़े सारे मामलों को देखेगा
  • देश में साफ पेयजल उपलब्ध कराने का जिम्मा इसी मंत्रालय के पास है
  • मोदी सरकार के बेहद जटिल प्रोजेक्ट नमामी गंगे गंगा नदी और उसकी सहायक एवं उप सहायक नदियों को स्वच्छ करने का काम जलशक्ति मंत्रालय का होगा.
  • किसानों को स्वच्छ पानी और उच्च श्रेणी की सिंचाई सुविधाओं को सुनिश्चित करना भी नवगठित मंत्रालय का काम होगा

कौन हैं गंजेंद्र सिंह शेखावत

गंजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से सांसद हैं. वह 2014 में पहली बार 4 लाख वोटों से जीतकर सांसद बने थे. 2017 में नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपनी सरकार में कृषि राज्यमंत्री बनाया. 2019 के आम चुनाव में राजेंद्र एक बार फिर बड़े अंतर से जीते और सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को शिकस्त दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details