अमेठी:जिले में किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शनिवार को मुसाफिरखाना स्थित राष्ट्रीय कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें गन्ना भुगतान, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा और किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. वहीं साल 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हुई.
बैठक में किसान क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलाकांत त्रिपाठी ने कहा कि आज प्रदेश का किसान आर्थिक संकट से जूझ रहा है. कोविड-19 के चलते लॉकडाउन के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए सरकार द्वारा कोई भी सीधी सहायता किसानों को नहीं मिली है. प्रदेश में पुलिस उत्पीड़न भी चरम पर है. उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में कम से कम 50 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है.