उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

श्री खाटू श्याम अखाड़ा का हुआ शुभारंभ, महामंडलेश्वर सहित कई संत हुए शामिल - मथुरा खाटू श्याम अखाड़ा

मथुरा में श्री खाटू श्याम अखाड़ा का शुभारंभ किया गया. अखाड़ा का शुभारंभ राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गिरिशानंद जी महाराज और गिरधर महाराज के सानिध्य में किया गया.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 20, 2021, 10:52 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में श्री खाटू श्याम अखाड़ा का शुभारंभ राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गिरिशानंद जी महाराज और गिरधर महाराज के सानिध्य में किया गया. इसमें विभिन्न प्रांतों से आए संतों द्वारा सहभागिता की गई. कार्यक्रम का शुभारंभ गिरधर महाराज के साथ-साथ अखाड़े के महामंडलेश्वर अध्यक्ष तेलंगाना से आए महाराज एवं अन्य पूज्य संतों द्वारा किया गया. इस दौरान खाटूश्याम अखाड़ा द्वारा मनोनीत किए गए संतों को महामंडलेश्वर महंत श्री महंत महामंत्री आदि तमाम उपाधियां देकर प्रमाण पत्र दिए गए.

इस अवसर पर गिरधर महाराज ने कहा कि उनके अखाड़ा समाज में फैल रही अव्यवस्थाओं एवं कुप्रथाओं को रोकने के साथ-साथ संतों पर हो रहे अत्याचार एवं हिंदू धर्म की हो रही क्षति के खिलाफ आवाज उठाएगा. साथ ही संतों एवं हिंदू समाज की सुरक्षा उनका परम उद्देश्य रहेगा. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया के साथ हो रहे अत्याचार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हो रहे हमलों एवं पत्रकारों को गलत तरीके से फंसाए जाने के मामलों को लेकर भी अखाड़ा आवाज उठाएगा. इसके साथ ही उन्होंने समस्त देशवासियों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने और वैक्सीनेशन कराने की अपील की. इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन श्री खाटू श्याम बाबा की आरती के साथ किया गया.

श्री खाटू श्याम अखाड़ा के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर गिरिशानंद जी महाराज उर्फ गिरधर महाराज के सानिध्य में श्री खाटू श्याम अखाड़ा का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर बाहर से आए संतों के साथ-साथ तमाम भक्तों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की. कार्यक्रम का शुभारंभ गिरधर महाराज के साथ-साथ अखाड़े के महामंडलेश्वर अध्यक्ष तेलंगाना से आए महाराज एवं अन्य पूज्य संतों के द्वारा श्री महाराज खाटू श्याम की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया. इसके पश्चात श्री खाटू श्याम अखाड़ा द्वारा मनोनीत किए गए संतों को महामंडलेश्वर, महंत, महंत श्री, महामंत्री आदि तमाम उपाधियां देकर प्रमाण पत्र बांटे गए. इसमें किन्नर महामंडलेश्वर आनंद महाराज तेलंगना बानो और राघवेंद्र दास गुरु मध्य प्रदेश से आए और महिला संतों को भी उपधियां दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details