उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बारिश में खपरैल गिरने से एक की मौत, 10 लोग घायल

बरेली में बारिश के कारण खपरैल गिरने से शादी समारोह में खाना बना रहे एक हलवाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 10 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 19, 2021, 3:39 PM IST

बरेली: जिले के थाना बिथरी चैनपुर के गांव मानपुर के रहने वाले हरिशंकर यादव की बेटी पुष्पा की बारात शुक्रवार शाम को आई थी. घर के पास खाली पड़ी पुरानी खपरैल में हलवाई मेहमानों के लिए खाना बना रहे थे. शुक्रवार से हो रही रुक-रुक कर बारिश के चलते जिस खपरैल में हलवाई खाना बना रहे थे, वह शनिवार सुबह गिर गई. खपरैल के अचानक गिरने से हलवाई और मेहमान उसकी चपेट में आ गए.

यह भी पढ़ें:बरेली जिला जेल में बंदी ने बैरक के शौचालय में फांसी लगाकर की आत्महत्या

खपरैल गिरने से उसमें दबकर हलवाई संजीव की मौके पर ही मौत हो गई. संजीव तिलहर का रहने वाला था. वह शादी पार्टियों में खाना बनाने का काम करता था. हादसे में पांच अन्य साथियों सहित 10 लोग घायल हो गए. खुशियों के आंगन में पल भर में मातम छा गया. इसके बाद घायलों को तुरंत बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. कुछ को मामूली चोटें आई हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details