लखनऊ:यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है. राज्यपाल के निर्देशन में सरकार अच्छा काम कर रही है.
दर्द में हैं अखिलेश, बुआ ने दिया झटका: केशव प्रसाद मौर्य - फैजाबाद में केशव प्रसाद मौर्य
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को निराश और हताश बताया है, क्योंकि बुआ ने उनका साथ छोड़ दिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती पर भी जमकर हमला बोला है.
केशव प्रसाद मौर्य का बयान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि-
- अखिलेश यादव दर्द में हैं. वह बेचैनी में इस तरह बोल रहे हैं.
- बुआ ने उन्हें झटका दिया है और चाचा उन्हें स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.
- उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है.
- राज्यपाल के निर्देशन में सरकार अच्छा काम कर रही है.
- बुआ भतीजे मिलकर जो 15 साल में नहीं कर सके वह हमने दो साल में करके दिखाया है.
केशव प्रसाद ने कहा कि मैं फैजाबाद जा रहा हूं. ये मेरा सौभाग्य है कि राम भक्त होने के नाते मुझे वहां जाने का मौका मिला है. वहां पर सरयू घाट में आयोजित होने वाली आरती में भी सम्मलित होना है. विभागीय समीक्षा बैठक में भी रहूंगा.