कौशांबी: जनपद की पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. शातिर लुटेरों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा सहित स्मार्ट मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक यह गिरोह लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
मुखबिर की सूचना पर मिली कामयाबी
कोखराज़ थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नेशनल हाइवे टू पर कुछ दिनों से अचानक लूट की वारदात में इज़ाफा हो गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कोखराज पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद कोखराज़ पुलिस ने मुखबिरों का जाल फैलाया तो मंगलवार को मुखबिर ने सूचना दी कि पुल के पास तीन शातिर लुटेरे किसी वारदात को अंजाम देने की जुगत में खड़े हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा जमा तलाशी में गिरफ्तार लोगों के पास से अवैध तमंचा, लूटे गए स्मार्टफोन और बाइक बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह हाइवे पर वारदात को अंजाम देता था.