कौशांबी: देश और प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के चलते अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कौशाम्बी जिले में देखने को मिला. जब एक मरीज को कुछ लोग इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल स्टाफ ने बिना कोविड जांच के मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया. इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की. सूचना मिलते ही डीएम जिला अस्पताल पहुंचे और अस्पताल के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. इसके साथ ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को भर्ती करने और उनका कोविड-19 जांच कर इलाज करने के निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें:कौशांबी में कोरोना से एक की मौत, सामने आए 32 नए मामले
डीएम से की शिकायत
मंझनपुर तहसील के मरदानपुर गांव के रहने वाले जयप्रकाश ने खेत पर सबमर्सिबल लगा रखा है. जयप्रकाश खाना खाने के बाद सो रहे थे कि तभी उनकी तबीयत खराब हो गई. जयप्रकाश की हालत गंभीर होने पर घरवाले अपने निजी वाहन से जयप्रकाश को इलाज के लिए लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. जब जयप्रकाश के परिजनों ने जिला अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों से मरीज को भर्ती करने के लिए कहा तो अस्पताल कर्मचारियों ने कोविड-19 जांच करवा कर मरीज को लाने की बात कही. इसके बाद नाराज परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत कौशांबी जिले के जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से की. मरीज को सही इलाज ना मिल पाने की जानकारी जैसे ही जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को हुई वह जिला अस्पताल पहुंच गए.
अन्य मरीजों को भी नहीं किया जा रहा था भर्ती
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह जैसे ही जिला अस्पताल पहुंचे तो कोखराज थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव के राजेन्द्र प्रसाद और राजापुर के सत्यवती के परिजन ने बताया कि कोविड-19 का बहाना बताकर मरीजों को यहां भर्ती नहीं किया जा रहा है. वहीं एक अन्य मरीज ने जिलाधिकारी को बताया कि उसका हाथ टूट गया है, इसके बावजूद भी उसका इलाज नहीं किया जा रहा है. इस पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने अस्पताल के कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.