उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सरकारों की उपेक्षा की झेल रही कांशीराम कॉलोनी - काशीराम कॉलोनी

सरकार बदलने पर सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है तो वह है सरकारी योजनाओं और क्रियान्वयन पर. सरकार जाते ही अगली सरकार पिछली सरकारों के कामों और योजनाओं को ठेंगा दिखा देती है. इसकी एक बानगी काशीराम कॉलोनी में देखने को मिल रही है.

etv bharat

By

Published : Apr 4, 2019, 11:43 PM IST

कानपुर देहात : बसपा सरकार में बनी कांशीराम कॉलोनी आज बदहाली के कगार पर है. न तो यहां स्वच्छता है और न ही कोई सुविधा. कभी हाइटेक कॉलोनियों में गिनी जाने वाली काशीराम कॉलोनी में लोगों किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.


मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर बनी कांशीराम कॉलोनी में बसपा सरकार का नाम जुड़ा होने के चलते बदहाल हालत में है. यहां पर लोगों अब किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और न ही लोगों किसी तरह की सुविधा पा रहे हैं.

कॉलोनी की हालत के बारे में बताते यहां के निवासी.


लोगों का कहना है कि जब यह कॉलोनी उन्हें मिली थी तब यहां पर सारी हाईटेक सुविधाएं हुआ करती थी. अस्पताल भी था डॉक्टर भी थे. पुलिस चौकी भी थी, लेकिन समय के साथ अस्पताल तो गायब ही हो गया और पुलिस चौकी तो बची है, लेकिन पुलिस नहीं है. लोगों ने चौकी को पीकदान में बदल दिया. वहीं पूरे मामले में अकबरपुर एसडीएम का साफ तौर से कहना है कि जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details