कानपुर देहात : बसपा सरकार में बनी कांशीराम कॉलोनी आज बदहाली के कगार पर है. न तो यहां स्वच्छता है और न ही कोई सुविधा. कभी हाइटेक कॉलोनियों में गिनी जाने वाली काशीराम कॉलोनी में लोगों किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है.
सरकारों की उपेक्षा की झेल रही कांशीराम कॉलोनी
सरकार बदलने पर सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है तो वह है सरकारी योजनाओं और क्रियान्वयन पर. सरकार जाते ही अगली सरकार पिछली सरकारों के कामों और योजनाओं को ठेंगा दिखा देती है. इसकी एक बानगी काशीराम कॉलोनी में देखने को मिल रही है.
मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर बनी कांशीराम कॉलोनी में बसपा सरकार का नाम जुड़ा होने के चलते बदहाल हालत में है. यहां पर लोगों अब किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और न ही लोगों किसी तरह की सुविधा पा रहे हैं.
लोगों का कहना है कि जब यह कॉलोनी उन्हें मिली थी तब यहां पर सारी हाईटेक सुविधाएं हुआ करती थी. अस्पताल भी था डॉक्टर भी थे. पुलिस चौकी भी थी, लेकिन समय के साथ अस्पताल तो गायब ही हो गया और पुलिस चौकी तो बची है, लेकिन पुलिस नहीं है. लोगों ने चौकी को पीकदान में बदल दिया. वहीं पूरे मामले में अकबरपुर एसडीएम का साफ तौर से कहना है कि जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.