कासगंज:जिला पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की बाइक, अवैध असलहा, कारतूस और जेवर भी बरामद किए हैं. ये बदमाश साथियों के साथ मिलकर प्रदेश के कई जनपदों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका था.
एसपी कासगंज सुशील घुले के निर्देश पर कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश हरिया को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक हरिया अपने गैंग के साथ जनपद में पट्टा गैंग का संचालन कर रहा था.
लूट के मामले में था फरार
यह सड़कों पर पट्टा डालकर पहले लोगों की गाड़ियों को पंचर कर देते थे. इसके बाद लोगों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया करते थे. हरिया गंजडुंडवारा क्षेत्र में बीते महीने हुई लूट के मामले में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने क्षेत्र के रोड बूढ़ी गंगा पुल से गिरफ्तार किया है.
टीम को एसपी ने किया सम्मानित
पुलिस के मुताबिक इसके अन्य साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं एक अन्य साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाश को जेल भेज दिया है. एसपी कासगंज ने पुलिस टीम को इनाम देकर सम्मानित भी किया है.