उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर में करणी सेना ने की स्कूल में तीन माह की फीस माफ किए जाने की मांग

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में करणी सेना ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने स्कूल में 3 महीने की फीस माफ किए जाने की मांग की है.

Fee waived during lockdown.
करणी सेना ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : May 28, 2020, 5:53 PM IST

बुलंदशहरःलॉकडाउन के दौरान प्रदेशभर में शिक्षण संस्थान लगातार फीस जमा करने के लिए अभिभावकों पर दवाब बना रहे हैं. इसी के मद्देनजर गुरुवार को जिले में करणी सेना ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान फीस माफ करने की मांग की है.

3 महीने की फीस माफ
शिक्षण संस्थाओं में अप्रैल-मई और जून माह की फीस माफ करने के संबंध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान के बाद करणी सेना के द्वारा फीस माफी के लिए अपील की जा रही है. गुरुवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देते हुए करणी सेना ने मांग की कि, लॉकडाउन के दौरान सभी वर्ग के सामने आर्थिक समस्या आ खड़ी हुई है. ऐसी स्थिति में आम आदमी पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, लिहाजा 3 महीने की फीस माफ की जाए.

करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर मनोज सिंह ने बताया कि उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मांग करते हुए स्पष्ट किया है कि लॉकडाउन के दौरान आम आदमी को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. ऐसे में शिक्षण संस्थाएं 3 महीने की फीस माफ कर राहत देने की कोशिश करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details