बागपत: खेतला तहसील में काशीराम आवास योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा गरीब लोगों को घर तो दे दिया गया. उन घरों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इस भीषण गर्मी में भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. केन्द्र सरकार जहां पूरे देश में स्वच्छता अभियान चला रही है. वही यहां हर तरफ गंदगी फैली हुई है जो स्वच्छ और स्वस्थ भारत अभियान को आईना दिखा रही है.
- मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं खेतला तहसील में कांशीराम आवास योजना के अन्तर्गत रह रहे लाभार्थी परिवार.
- आवास में रहने वाले सैकड़ों परिवारों की स्थिति ऐसी है कि इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत बनी हुई है.
- सरकार ने पानी की पाइप लाइन और नल तो लगवा दिए हैं, लेकिन नल और पाइपलाइन खराब हैं.
- लोगों को पानी भरने के लिए आसपास के खेतों में ट्यूबवेल से पानी भर के लाना पड़ता है.