कानपुर:मतगणना में आ रहे शुरुआती रुझान में कानपुर से बीजेपी आगे चल रही है. कानपुर से बीजेपी उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी हैं. उनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जायसवाल हैं.
लोकसभा चुनाव : कानपुर में बीजेपी उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी आगे - कानपुर न्यूज
लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. आज सुबह आठ बजे से शुरू हुई मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी. कानपुर में बीजेपी उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी आगे चल रहे हैं.
बीजेपी उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी
मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और जवान तैनात किए गए हैं. वहीं मतगणना के लिए अधिक संख्या में मतगणनाकर्मी लगे हुए हैं.