उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर देहात: अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग, धरना शुरू - demand to release ajay kumar lallu

कानपुर देहात में कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि धरना तब तक जारी रहेगा, जब तक अजय कुमार लल्लू की रिहाई नहीं हो जाती है.

protest by congress workers
धरने पर बैठे कांग्रेसी

By

Published : Jun 13, 2020, 2:54 PM IST

कानपुर देहात:उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को अकबरपुर में बनी गांधी प्रतिमा पर सेवा सत्याग्रह के अंतर्गत अजय सिंह लल्लू की रिहाई को लेकर धरना दिया. इस धरने में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धरने का आयोजन किया गया है. ये धरना तब तक चलेगा, जब तक अजय कुमार लल्लू की रिहाई नहीं हो जाती. पूरे जनपद में इस धरने का संचालन कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे.

धरने पर बैठे कांग्रेसी

रिहाई के बाद ही खत्म होगा धरना
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश कटियार ने कहा की यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू की रिहाई नहीं हो जाती है. यह आयोजन कानपुर देहात के अनेक गांवों में विधिवत जारी रहेगा.

जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस धरने का मूल मकसद है प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को रिहा कराना. उनकी रिहाई से प्रदेश की जनता का कानून व्यवस्था पर विश्वास बना रहेगा. इस अवसर पर नरेश कटियार, समीम कुरेशी, वाजिद कुरेशी, अनिल कटियार, सुरेश सक्सेना, राजकुमार सविता, मंजू कश्यप, संजय गौर, ललित पाल, रोहन सिंह, सुरेंद्र कटियार, अभिषेक त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे.

कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बस विवाद के बाद से जेल में हैं. उन्हें 20 मई को आगरा में अवैध रूप से धरना प्रदर्शन करने के आरेाप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उन्हें उसी दिन जमानत मिल गई था. हालांकि, उसके तुरंत बाद लखनऊ पुलिस ने उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया. अजय कुमार लल्लू के ऊपर आरोप है कि प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए मंगाई गई बसों के कागजों में फर्जीवाड़ा किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details