उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मतदाताओं को इस मुहिम से जागरूक करेगा कानपुर प्रशासन - Voters awareness

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए कानपुर जिला प्रशासन विंटेज कार रैली कार्यक्रम का आयोजन करेगा.

वी के पांडेय , एडीएम

By

Published : Mar 23, 2019, 9:32 PM IST

कानपुर :लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है. महानगर कानपुर में चुनाव 29 अप्रैल को होना है. ऐसे में जिला प्रशासन और चुनाव आयोग इस प्रयास में है कि मतदान प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो सके. इसके लिए स्कूलों और सरकारी ऑफिस में विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को चुनाव में वोट डालने के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कानपुर प्रशासन की अनोखी मुहिम

एडीएम कानपुर वीके पांडेय ने बताया कि प्रशासन इस बार ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. इसके लिए वह कोई भी कसर नहीं छोड़ रहा है. इसी के तहत कानपुर प्रशासन ने एक अनूठा प्रयास करते हुए विंटेज कार रैली के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने का निश्चय किया है. इसके लिए विंटेज कार रैली सोसायटी के सहयोग से 31 मार्च को तकरीबन 7 किलोमीटर की विंटेज कार रैली निकाली जाएगी. इसमें शामिल सभी विंटेज कारों पर चुनाव से संबंधित बैनर भी लगाए जाएंगे, जिस पर जनता को संबोधित स्लोगन लिखे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details