कानपुर : सूरत शहर में दिल दहला देने वाले अग्निकांड के बाद कानपुर की सबसे बड़ी कोचिंग मंडी काकादेव में दहशत का मौहाल है. नगर के इस इलाके में ढाई सौ से अधिक कोचिंग संस्थान चलते हैं. यहां हजारों विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन कोचिंग संस्थानों में आग या किसी अन्य हादसे से निपटने के उपाय नाकाफी हैं. साथ ही अग्निशमन विभाग, नगर निगम और विकास प्राधिकरण जैसी जिम्मेदार संस्थाएं भी इस तरफ आंखें मूंदे रहती हैं.
- काकादेव केे सत्तर प्रतिशत से अधिक कोचिंग संचालक फायर डिपार्टमेण्ट की एनओसी नहीं दिखा सके.
- जिनके पास एनओसी का कागज था वह आंखों में धूल झोंकने वाला था.
- यह एनओसी केवल संस्थान में लगे अग्निशमन उपकरण के एक्टिव होने का प्रमाण था.
- आग से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है.
- एक ही इमारत में कई कोचिंग चलाए जा रहे हैं.