उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कन्नौज : सौभाग्य योजना में विद्युतकर्मी कर रहे हैं अवैध वसूली - saubhagy yojana

कन्नौज जनपद में सौभाग्य योजना के नाम पर विद्युतकर्मियों द्वारा अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

सौभाग्य योजना के नाम पर हो रही अवैध वसूली

By

Published : Feb 19, 2019, 11:57 AM IST

कन्नौज :केंद्र सरकार ने सितंबर 2017 में सौभाग्य योजना की शुरुआत की. जिसमें गरीबों को मुफ्त कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान था. वहीं इस योजना के तहत दिसंबर 2018 तक देश के 2.48 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन दिए जाने थे, लेकिन आज भी यूपी के कन्नौज में लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है, और अभी भी लगभग 20 हजार कनेक्शन होना बाकी है. वहीं जो कनेक्शन योजना के तहत किए भी जा रहे हैं, उसमें भी गरीबों से दो-दो सौ की वसूली की जा रही है.

सौभाग्य योजना के नाम पर हो रही अवैध वसूली

केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाने के लिए सौभाग्य योजना चलाई जा रही है, लेकिन रिश्वतखोरी और अवैध वसूली से यह योजना भी बच न सकी और किसी न किसी बहाने से गरीबों से इस योजना के अंतर्गत अवैध वसूली की जा रही है. कहीं कनेक्शन के नाम पर, तो कहीं मीटर लगाए जाने के नाम पर दो-दो सौ गरीबों से लिए जा रहे हैं. जबकि इस योजना के तहत गरीबों से किसी भी तरह का कोई पैसा लेने का प्रावधान नहीं है.

सौभाग्य योजना के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारी पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं. कन्नौज जनपद में अब तक कुल 82,968 कनेक्शन किए जा चुके हैं, लेकिन लक्ष्य अभी भी पूरा नहीं हुआ है. सरकार द्वारा जनपद में 1,02,000 लाभार्थियों को इस योजना के अंतर्गत निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य है. जिसमें लगभग 20 हजार गरीबों को अभी भी निशुल्क विद्युत कनेक्शन दिया जाना बाकी है, और जो कनेक्शन हुए हैं उसमें हुई धांधली भी निकल कर सामने आ रही है.

कनेक्शन देने और मीटर लगाने के नाम पर लाभार्थियों से दो-दो सौ रुपए की वसूली की जा रही है. जिसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि ऐसी अगर कोई शिकायत उनको मिलती है तो वह कार्रवाई करेंगे, क्योंकि इस योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन बिल्कुल निशुल्क दिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details