कन्नौज :केंद्र सरकार ने सितंबर 2017 में सौभाग्य योजना की शुरुआत की. जिसमें गरीबों को मुफ्त कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान था. वहीं इस योजना के तहत दिसंबर 2018 तक देश के 2.48 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन दिए जाने थे, लेकिन आज भी यूपी के कन्नौज में लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है, और अभी भी लगभग 20 हजार कनेक्शन होना बाकी है. वहीं जो कनेक्शन योजना के तहत किए भी जा रहे हैं, उसमें भी गरीबों से दो-दो सौ की वसूली की जा रही है.
केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाने के लिए सौभाग्य योजना चलाई जा रही है, लेकिन रिश्वतखोरी और अवैध वसूली से यह योजना भी बच न सकी और किसी न किसी बहाने से गरीबों से इस योजना के अंतर्गत अवैध वसूली की जा रही है. कहीं कनेक्शन के नाम पर, तो कहीं मीटर लगाए जाने के नाम पर दो-दो सौ गरीबों से लिए जा रहे हैं. जबकि इस योजना के तहत गरीबों से किसी भी तरह का कोई पैसा लेने का प्रावधान नहीं है.