उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हरदोई: नवजात शिशुओं के लिए वरदान साबित हो रहा कंगारू मदर केयर सेंटर - कंगारू मदर केयर सेंटर

शिशु मृत्यु दर को रोकने के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई कंगारू मदर केयर पहल कारगर होती दिख रही है. इस सेंटर में अब तक सैकड़ों बच्चों की जान बचाई जा चुकी है.

कंगारू मदर केयर सेंटर.

By

Published : Jun 29, 2019, 1:53 PM IST

हरदोई:जिला अस्पताल मेंकंगारू मदर केयर सेंटर नवजात शिशुओ के लिए वरदान साबित हो रहा है. शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए सरकार की यह कवायद अब रंग लाती दिख रही है. यहां जन्म लेने वाले कम वजन के नवजात शिशुओं को रखा जाता है.

हरदोई का कंगारू मदर केयर सेंटर.
कंगारू मदर केयर सेंटर
हरदोई जिला महिला चिकित्सालय में कंगारू मदर केयर सेंटर की शुरुआत 6 माह पहले हुई थी. इस सेंटर मे अब तक 101 नवजात शिशु कंगारू मदर केयर सेंटर से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. इस सेंटर में 6 बेड हैं, जहां माताएं अपने शिशुओं को सीने से लगाकर स्तनपान कराती हैं. इस तकनीक में शिशु की मां अपने नवजात बच्चे को कुछ समय के लिये अंग से चिपकाकर ठीक उसी प्रकार रखती है जैसे कंगारू अपने शिशु को अपने करीब चिपका कर रखता है और अपने बच्चे को गरमाहट देता है. ऐसा करने से बच्चे की तकलीफ खुद ही दूर हो जाती है.

कंगारू मदर केयर में अब तक 101 नवजात शिशुओं को इस तकनीक का लाभ दिया जा चुका है और सभी बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. यह तकनीक शिशु मृत्यु दर को रोकने में अहम भूमिका निभा रही है.
- डॉ. रवींद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details