उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सहारनपुर: हाथरस मामले में फंडिंग के आरोप में कमल सिंह वालिया ने बीजेपी पर बोला हमला - चंद्रशेखर आजाद

उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड के बाद भीम आर्मी पर फंडिंग के आरोप लगे हैं. इस मामले में भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी सरकार बहन-बेटियों की इज्जत बचाने में विफल हुई है

कमल सिंह वालिया.
कमल सिंह वालिया.

By

Published : Oct 10, 2020, 5:33 PM IST

सहारनपुर:हाथरस कांड पर भीम आर्मी पर फंडिंग के आरोप लगे हैं. भीम आर्मी के खातों की जांच पर भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी सरकार बहन-बेटियों की इज्जत बचाने में विफल हुई है. उन्होंने कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बीजेपी भीम आर्मी पर आरोप लगा रही है.

हाथरस कांड मामले में जांच जारी है. वहीं इसमें भीम आर्मी का नाम भी सामने आ रहा है. भीम आर्मी पर आरोप लग रहा है कि भीम आर्मी को पीएफआई की तरफ से फंडिंग की जा रही है. भीम आर्मी हाथरस में दंगा भड़काने की साजिश कर रही थी. इसमें भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद और राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि जिनको हमारे खाते की जांच करानी है तो करा लें, अगर हमारे खातों में एक लाख भी मिल गए तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे. अगर अकाउंट में पैसे नहीं मिले तो योगी जी इस्तीफा देने को तैयार रहे.

शनिवार को भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया ने कहा कि बीजेपी सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भीम आर्मी पर फंडिंग का आरोप लगा रही है. जबकि सच यह है कि बीजेपी सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है और जहां भी बहन-बेटियों के साथ अत्याचार होगा, वहां पर भीम आर्मी किसी के कहने से भी नहीं रुकेगी और इंसाफ दिलाने के लिए जरूर जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details