उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीतापुर: पूर्व बसपा सांसद कैसरजहां ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा - कैसरजहां

पूर्व सांसद कैसरजहां ने सीतापुर लोकसभा सीट से शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा. बता दें कि वर्ष 2009 में कैसरजहां सीतापुर संसदीय सीट से बसपा से चुनाव लड़ी थीं और उन्हें जीत हासिल हुई थी. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में वह दोबारा बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ीं, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस प्रत्याशी कैसरजहां.

By

Published : Apr 12, 2019, 5:32 PM IST

सीतापुर: लोकसभा सीट सीतापुर से सांसद रह चुकी कैसरजहां ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने क्षेत्र के चहुमुंखी विकास को अपनी प्राथमिकता बताया. बता दें कि कैसरजहां बसपा से सांसद रह चुकी हैं.

मीडिया से बातचीत करतीं कांग्रेस प्रत्याशी कैसरजहां.

वर्ष 2009 में कैसरजहां ने सीतापुर संसदीय सीट से बसपा से चुनाव लड़ा था और जीत गई थीं. वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में वह दोबारा बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ीं लेकिन करीब साढ़े तीन लाख वोट हासिल करने के बावजूद मोदी लहर के कारण बीजेपी सांसद के हाथों पराजित हो गईं. इस बार बसपा से निष्कासित होने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गईं. कांग्रेस से प्रत्याशी घोषित होने के बाद शुक्रवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

नामांकन पत्र दाखिले के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस प्रत्याशी कैसरजहां ने कहा कि सर्वसमाज के हितों की रक्षा और क्षेत्र का चहुमुंखी विकास उनका एजेंडा है. बुनकर बाहुल्य इस क्षेत्र में दरी फैक्ट्रियों की स्थापना और बुनकरों को रोजगार मुहैय्या कराना उनकी प्राथमिकता है. तीन बार विधायक और चेयरमैन रह चुके कैसरजहां के पति जासमीर अंसारी ने कहा कि विकास के लिए ही उन्हें पहचाना जाता है. हर कार्यकाल में हम दोनों ने क्षेत्र के विकास के साथ ही जनता की सेवा की है, यदि जनता ने उन्हें फिर मौका दिया तो वह इस क्षेत्र का भरपूर विकास करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details