शामली: यूपी के 50 हजार के इनामी बदमाश की हरियाणा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. शिनाख्त नहीं होने पर हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी लाश को लावारिश में दफन कर दिया. डेढ़ महीने के बाद राजफाश हुआ, तो पता चला कि मारा गया युवक वाजिद काला है, जिसकी यूपी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
- इनामी बदमाश वाजिद काला शामली जनपद के कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जंधेड़ी का रहने वाला था.
- कैराना में 2013 से 2015 के बीच कैराना के लोग ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से त्रस्त थे.
- दिनदहाड़े अपहरण, लूट, हत्या, रंगदारी, फिरौती की वारदातों से कानून व्यवस्था चरमराई हुई थी.
- उस दौरान वाजिद काला मुकीम गैंग का शार्प शूटर था.
- ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों से परेशान 300 से अधिक हिंदू परिवार पलायन कर गए थे.
- तत्कालीन सांसद हुकुम सिंह ने इस मामले को उठाया था.
- इसके बाद देशभर में इस खबर ने सुर्खियां बटोरी थीं.
2015 में पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार:
- वाजिद काला 2015 में सहारनपुर के थाना मिर्जापुर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था.
- उसके खिलाफ करीब दो दर्जन मुकदमे चल रहे थे.
- यूपी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार का इनाम घोषित किया था.
- स्पेशल टॉस्क फोर्स समेत कई जनपदों की पुलिस टीमें गठित कर उसकी तलाश की जा रही थी.