उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आगरा : ज्योतिराजे सिंधिया और राज बब्बर का दौरा स्थगित - आगरा न्युज

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिराजे सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर शनिवार को ताज नगरी आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल कुमार रावत के परिवार से मिलने आ रहे थे.

ज्योति राजे सिंधिया और राज बब्बर का दौरा स्थगित

By

Published : Feb 21, 2019, 5:35 PM IST

आगरा : कांग्रेस के पूर्वी पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिराजे सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का शनिवार को ताज नगरी आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. ज्योति राजे सिंधिया और राज बब्बर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल कुमार रावत के परिवार से मिलने आ रहे थे. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करते.

ज्योति राजे सिंधिया और राज बब्बर का दौरा स्थगित

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिराजे सिंधिया को पहले शनिवार सुबह आठ बजे शताब्दी से आगरा पहुंचना था. जहां से कार से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कौशल कुमार रावत के परिवार से मिलने गांव कहरई जाना था. उसके बाद आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान राम वकील के परिवार को सांत्वना देने के लिए मैनपुरी रवाना होने का कार्यक्रम था.

कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोकसभा चुनाव प्रभारी ज्योतिराजे सिंधिया और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर का शनिवार को आगरा आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. शहीद कौशल सिंह रावत के परिवार को सांत्वना देने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी कब आएंगे जल्द पता चल जाएगा.

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दीवान सिंह मुखिया ने बताया कि जिस तरह से प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हुई हैं. वैसे ही उन्हें भी आगरा में आकर शहीद कौशल कुमार रावत के परिजनों को सांत्वना देनी चाहिए. इससे देश और पार्टी के कार्यकर्ता को अच्छा संदेश जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details