आगरा : कांग्रेस के पूर्वी पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिराजे सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर का शनिवार को ताज नगरी आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. ज्योति राजे सिंधिया और राज बब्बर पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए आगरा के लाल कौशल कुमार रावत के परिवार से मिलने आ रहे थे. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा करते.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिराजे सिंधिया को पहले शनिवार सुबह आठ बजे शताब्दी से आगरा पहुंचना था. जहां से कार से पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान कौशल कुमार रावत के परिवार से मिलने गांव कहरई जाना था. उसके बाद आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान राम वकील के परिवार को सांत्वना देने के लिए मैनपुरी रवाना होने का कार्यक्रम था.