उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आखिर किस वजह से जूनियर इंजीनियर ने मांगा सीएम योगी से इस्तीफा, जानिए वजह!

अलीगढ़ में तापीय विद्युत परियोजना में कार्यरत एक सहायक अभियंता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है. उन्होंने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं इसको लेकर भाजपा की ओर से इंजीनियर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है.

जूनियर इंजीनियर ने फेसबुक पर सीएम योगी से मांगा इस्तीफा.

By

Published : Jun 22, 2019, 7:11 PM IST

अलीगढ़: हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर में तैनात जूनियर इंजीनियर ने फेसबुक पर सीएम योगी के खिलाफ टिप्पणी की है. जूनियर इंजीनियर ने सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं न्याय व्यवस्था को भ्रष्ट बताते हुए मुख्यमंत्री को नैतिकता का पाठ पढ़ाया है. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा भी मांग लिया. जिसके बाद बरौली क्षेत्र के विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से इंजीनियर के खिलाफ शिकायत की है.

जूनियर इंजीनियर ने फेसबुक पर सीएम योगी से मांगा इस्तीफा.

क्या है पूरा मामला

  • बरौली क्षेत्र से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री दलवीर सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है.
  • इस पत्र में उन्होंने हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना में तैनात सहायक अभियंता बनी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
  • उनका कहना है कि बनी सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर योगी सरकार के खिलाफ 18 जून को एक पोस्ट डाली थी.
  • इस पोस्ट में बनी सिंह ने आरोप लगाया कि प्रदेश में सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं न्याय व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चुकी है.
  • इन आरोपों के आधार पर बनी सिंह ने लिखा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.
  • विधायक दलबीर सिंह का आरोप है कि बनी सिंह पीएम मोदी और हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ भी भड़काऊ पोस्ट करते रहते हैं.

बनी सिंह ने फेसबुक पर सभी मर्यादाएं तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश सरकार के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट किया है. यह स्पष्ट रूप से सरकारी नियमावली का उल्लंघन का मामला बनता है. आरोपी इंजीनियर के खिलाफ जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है. जिलाधिकारी ने एसडीएम को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
-ठाकुर दलवीर सिंह, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details