बुलंदशहर: अनलॉक 1 में विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम फिर से सक्रिय हो गई है. कटियाबाजों को पकड़ने के लिए जिले में अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जहांगीराबाद के सासनी गांव में विजिलेंस टीम और विद्युत विभाग ने संयुक्त रूप से छापेमारी की, जहां 50 घरों में कटियाबाजों को पकड़ा गया है.
विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान
जिले के जहांगीराबाद डिवीजन के ग्राम सांखनी में विजिलेंस टीम प्रभारी सुरेश कुमार और जहांगीराबाद विद्युत विभाग के एसडीई की टीम की तरफ से संयुक्त छापेमारी की जा रही है. यह टीम विद्युत चोरी पकड़ने के उद्देश्य से अभियान चला रही है, जिसमें सांखनी गांव में करीब 200 घरों में टीम ने जाकर औचक निरीक्षण किया. गांव में जैसे ही विजिलेंस और विद्युत विभाग की टीम पहुंची यहां अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. इस अभियान में 50 घरों में कटिया डालकर लोग बिजली चोरी करते पाए गए हैं.