उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशाशन का बुल्डोजर, 40 साल से दबंगों ने कर रखा था कब्जा - चंदौली हिंदी खबरें

चंदौली में जॉइंट मजिस्ट्रेट ने अवैध अतिक्रमण पर हमला किया है. उन्होंने 40 वर्ष से अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाकर न सिर्फ अतिक्रमण तोड़वाया बल्कि दुश्वारियों के बीच पगडंडियों के सहारे घर तक पहुंचने वाले 22 परिवारों के आने जाने के लिए 20 फीट चौड़े सार्वजनिक मार्ग का निर्माण करा दिया है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 12, 2021, 12:19 AM IST

चन्दौली: इन दिनों जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा भू-माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में आ गए हैं. अवैध अतिक्रमण कारियों के खिलाफ फैसला ऑन द स्पॉट की तर्ज पर काम कर रहे है. इसी क्रम में धानापुर विकास खंड के नेगुरां गांव में दबंगों द्वारा 40 वर्ष से अवैध अतिक्रमण पर बुल्डोजर चलवाकर न सिर्फ अतिक्रमण तोड़वाया बल्कि दुश्वारियों के बीच पगडंडियों के सहारे घर तक पहुंचने वाले 22 परिवारों के आने जाने के लिए 20 फीट चौड़े सार्वजनिक मार्ग का निर्माण करा दिया. उनके इस पहल को लेकर ग्रामीण अब खासे उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ें:कोयला मंडी में सीबीआई की छापेमारी, व्यापारियों की अटकी सांसें


पिछले 40 वर्षों से रोक रखा था रास्ता

नेगुरां गांव में दबंग किस्म के लोगों ने पिछले 40 वर्षों सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर करीब दो दर्जन घरों का रास्ता पूरी तरह बाधित कर दिया था. पीड़ित परिवारों ने समय समय पर इसकी शिकायत थानेदार से लेकर तहसीलदार और एसडीएम तक की, लेकिन किसी ने इन गरीबों की फरियाद नहीं सुनी.

सरकारी जमीन पर कर लिया था कब्जा

लेकिन नवागत जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा की कार्यशैली को देखते हुए पीड़ित परिवारों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा से न्याय की गुहार लगाई. तो उन्होंने राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा, और जब राजस्व निरीक्षक ने देवेंद्र, मदन, कट्ठी समेत अन्य अन्य दबंगों द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण की सच्चाई देख इसकी रिपोर्ट एसडीएम को प्रेषित कर दिया.

इसडीएम ने ध्वस्त कराया अतिक्रमण, कराया रास्ते का निर्माण

इसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने राजस्व अधिकारियों की उच्चस्तरीय टीम के साथ स्वयं मौके पर पहुंचकर न केवल अवैध पक्का निर्माण ध्वस्त करा दिया. बल्कि वर्षो से विवादित रही भूमि की पैमाइश कराकर तत्काल सार्वजनिक रास्ते का निर्माण करा दिया. रास्ता निर्माण हो जाने से अब सभी 22 परिवारों के लिए कच्चे रास्ते का निर्माण करवा दिया.

बीजेपी नेता को भी थमाया है नोटिस

पिछले दिनों बीजेपी से जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू के खिलाफ भी सरकारी भूमि कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत के बाद जॉइंट मजिस्ट्रेट खुद पैमाइस के लिए पहुंचे. कब्जा पाए जाने नोटिस भी थमा दिया. जल्द ही कार्रवाई किये जाने की बात कह रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details