बदायूं : बिनवार थाना क्षेत्रमेंझोलाछाप डॉक्टर ने 14 साल के मासूम की जान ले ली. घटना के बाद घबराया डॉक्टर मौके से फरार हो गया.वहीं परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्जकरडॉक्टर को गिरफ्तार कर लियाहै.
झोलाछाप डॉक्टर ने ली बच्चे की जान. मामला बदायूं जिले के थाना बिनावर का है,जहां कस्बे में सलामत नाम का युवक झोलाछाप क्लीनिक चलाता है. मृतकबच्चे के चाचा ने बताया कियुसूफ नगर के रहने वाले उसके बड़े भाई जयपाल के 14 साल के बेटे पिंकू के कुले पर फोड़ा था.जिसका इलाज कराने के लिए वो झोलाछाप डॉक्टर के पास पहुंचे.जहां डॉक्टर ने बच्चे का ऑपरेशन कर दिया.जिसके बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
वहीं बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर मौके से फरार हो गया. परिजनों ने मौत के बाद पुलिस में शिकयत दर्ज़ कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया हैऔर मामले की जांच में जुट गईहै. वहीं पूरे मामले में एसपी सिटी का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर के इलाज़ से एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों की शिकायत दर्ज कर ली गई हैऔर डॉक्टर के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी.
सवाल उठता है कि कार्रवाईतो होगी लेकिन प्रशासन के लापरवाही की वजह से एक परिवार ने अपने घर का चिराग खो दिया, अगर प्रशासन पहले ही झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाईकरता तो शायद मासूम बच्चे की जान न जाती. आपको बता दें बदायूंजिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है और वो बड़ी आसानी से अपना क्लीनिक चला रहे हैं क्योंकि उन्हें कार्रवाईका डर नहीं है और न ही प्रशासन इनको लेकर सजग है.