झांसी : उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की तमाम कोशिशों के बाद भी बुंदेलखंड का विकास धरातल पर विस्तार रूप न ले सका. कई सरकारें आईं और चलीं गईं, लेकिन बुंदेलखंड जस का तस रहा. 2014 में बनी बीजेपी सरकार भी बुनियादी सुविधाओं को दिलाने में नाकामयाब रही. इस बार बुंदेलखंड का विकास न होना बीजेपी पर कई मायनों में भारी पड़ सकता है. ईटीवी भारत की टीम ने उत्तर प्रदेश के झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र का दौरा करके सियासी फिजा जानने की कोशिश की है.
बुंदेलखंड के लोगों की मुख्य समस्याएं:
- पानी-बिजली की किल्लत बुंदेलखंड की सबसे बड़ी समस्या है.
- पानी और बिजली की समस्या के चलते यहां के लोग पलायन को मजबूर हैं.
- कई बार केंद्र और राज्य सरकार ने स्थानीय निवासियों की समस्या दूर करने की बात कही, लेकिन हालात नहीं सुधरे
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बुंदेलखंड के विकास के लिए वीणा उठाया, लेकिन वो भी कुछ नहीं कर सकीं