उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

झांसी मण्डल में हर रोज 1,78,000 लोगों को मिल रहा मनरेगा में काम : कमिश्नर - mnrega work started in jhansi

यूपी के झांसी मंडल में कुल 1,78,000 लोगों को मनरेगा में रोजगार दिया जा रहा है. मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने बताया कि 36.81 करोड़ रुपये मजदूरी के रूप में सीधे श्रमिकों के खातों में हस्तांतरण किS जा चुके हैं.

jhansi news
झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने अधिकारियों संग की बैठक.

By

Published : Jun 3, 2020, 4:46 PM IST

झांसी: पंचायत राज विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, खादी ग्रामोद्योग और लघु सिंचाई विभाग को अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश झांसी मण्डल के कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने दिए हैं. मंगलवार को कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर ने विभिन्न विभागों के तीनों जिलों के अफसरों को निर्देश जारी किए हैं.

बैठक में कमिश्नर ने सभी विभागों से इलेक्शन मोड पर आकर प्रवासी श्रमिकों और कामगारों को चिह्नित करते हुए अधिक से अधिक संख्या में कार्य उपलब्ध कराने के लिए योजना बनाने को कहा है. मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने कहा कि मंडल की कुल 1,487 ग्राम पंचायतों में से 1,447 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत काम शुरू हो चुके हैं. मनरेगा में एक मई से 51,000 श्रमिक प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य की तुलना में औसत 1,70,000 मानव दिवस प्रतिदिन की दर से कार्य चल रहा है.

प्रतिदिन की दर से चल रहा है कार्य
कमिश्नर ने कहा कि आज की तारीख में मंडल में कुल 1,78,000 लोगों को मनरेगा में रोजगार दिया जा रहा है. मंडल में 36. 81 करोड़ रुपये मजदूरी के रूप में सीधे श्रमिकों के खातों में हस्तांतरण किये जा चुके हैं. इस कार्य में अभी और प्रगति की संभावनाएं हैं. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मनरेगा अंतर्गत विभिन्न कार्यों को टेक-अप किया जाए.



ABOUT THE AUTHOR

...view details