झांसी: मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में सराफा कारोबारी अशोक अग्रवाल हत्याकांड के बाद लोगों का गुस्सा गुरुवार को भी देखने को मिला. परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए तैयार किया.
यह भी पढ़ें:पराली खरीदकर बिजली बनाएगा एनटीपीसी, कमाई से होगा गांव का विकास
सराफा कारोबारी हत्याकांड: परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इनकार - झांसी में सराफा कारोबारी केस
झांसी में सराफा कारोबारी अशोक अग्रवाल हत्याकांड के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
मऊरानीपुर के दुबे चौक में रविवार रात वाहन रखने के विवाद में हुई गोलीबारी में अशोक अग्रवाल सहित तीन लोग जख्मी हो गए थे. इलाज के दौरान अशोक अग्रवाल की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर केस दर्ज कर आठ में से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं.
परिवार के लोगों से मुलाकात करने पहुंचे एसपी देहात ने आश्वासन दिया कि सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसपी देहात नैपाल सिंह ने मीडिया को बताया कि सभी नामजद अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी. उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा.