उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जयाप्रदा का बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, भाजपा ने बताई आजम खान की साजिश

सोशल मीडिया पर अक्सर फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले सामने आते रहते हैं. राजनीतिक और अभिनय जगत की हस्तियां भी इसकी शिकार बन चुकी हैं. इसी कड़ी में ताजा नाम पूर्व सांसद व अभिनेत्री जयाप्रदा का है, जिनका फेसबुक पर फेक अकाउंट बनाकर अभद्र पोस्ट की गई है.

जयाप्रदा का फर्जी फेसबुक अकांउट.

By

Published : Jun 20, 2019, 7:29 PM IST

रामपुर : भाजपा नेता एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा का फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस अकाउंट से कई आपत्तिजनक पोस्ट भी किए गए हैं. वहीं जयाप्रदा ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है. तो दूसरी ओर भाजपा ने इसे सपा नेता आजम खान की करतूत करार दिया है.

जयाप्रदा के फर्जी फेसबुक अकांउट को भाजपा ने आजम खान की साजिश बताया.

क्या है पूरा मामला

  • सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर जयाप्रदा के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी अकाउंट बना दिया.
  • इस अकाउंट से 16 जून को पूर्व सांसद की फोटो के साथ अभद्र टिप्पणी लिखकर पोस्ट की गई.
  • 17 जून को जयाप्रदा ने अपने ट्विटर व फेसबुक पेज पर ऐसा करने वालों को सचेत किया था, लेकिन इसके बावजूद अकाउंट बंद नहीं किया गया.
    जयाप्रदा ने लोगों से इस फेक अकाउंट पर विश्वास न करने की अपील की है.

जयाप्रदा ने रामपुर पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

  • अभिनेत्री जयाप्रदा ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा को पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज करा दी है.
  • उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके खिलाफ अभद्र पोस्ट से उनके साथ-साथ प्रत्येक महिला की गरिमा को चोट पहुंच रही है.
  • इसके आगे उन्होंने लिखा कि मुझे अंदेशा है कि विरोधियों ने मेरी छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से यह षडयंत्र रचा है.
  • फिल्म अभिनेत्री ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच करने एवं फर्जी एकाउंट तत्काल बंद कराने की मांग की है.
    जयाप्रदा की ओर से रामपुर पुलिस अधीक्षक को शियायती पत्र लिखा गया है.

इस तरह की चीजें पहले भी हो चुकी हैं. विरोधियों की ओर से बौखलाहट में ऐसे कार्यों को अंजाम दिया जाता है. रामपुर के एक कद्दावर नेता जो दूसरों के कपड़ों में झांकते हैं अब दूसरों के अकाउंट में झांक रहे हैं.
-आकाश सक्सेना, भाजपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details