उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर : आबकारी विभाग की छापेमारी ,10 पेटी अवैध शराब बरामद - sharab bramad

प्रदेश में जहरीली शराब से मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. वही पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें अवैध शराब और कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमार रही है.जौनपुर जिले में भी पिछले दो दिनों में कच्ची शराब और अवैध शराब को भारी मात्रा में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बरामद किया गया हैं

आबकारी विभाग की छापेमारी

By

Published : Feb 11, 2019, 3:34 PM IST

जौनपुर : प्रदेश में जहरीली शराब से मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. वही पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें अवैध शराब और कच्ची शराब पर रोक लगाने के लिए लगातार छापेमार रही है.जौनपुर जिले में भी पिछले दो दिनों में कच्ची शराब और अवैध शराब को भारी मात्रा में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बरामद किया गया हैं. जहरीली शराब से मौतों के बाद सबसे ज्यादा सवाल आबकारी विभाग पर खड़े होते हैं इसलिए जौनपुर में भी कच्ची शराब के संभावित ठिकानों पर टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है.मछली शहर और सुजानगंज क्षेत्र में छापामारी के दौरान 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई और वहीं दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

जब इस मामले पर हमारे ईटीवी संवाददाता ने जिला आबकारी अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया जिला आबकारी अधिकारी पवन कुमार ने बताया. शासन से मिले निर्देश के अनुसार कच्ची शराब और अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में चंदवक क्षेत्र में 200 लीटर कच्ची शराब और सुजानगंज क्षेत्र में 10 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है. इसमें 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. यह अभियान 22 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा.

आबकारी विभाग की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details