उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पुलवामा आतंकी हमला: एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने की दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की मांग - आतंकी हमला

कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने पीएम मोदी से दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जबतक दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक नहीं होता वह मांग करते रहेंगे.

कैंडल मार्च

By

Published : Feb 14, 2019, 11:56 PM IST

जौनपुर: कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद एबीवीपी के सैकड़ों कार्यकर्ता ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. सभी कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की मांग की है.

दूसरे सर्जिकल स्ट्राइक की मांग.


पुलवामा में अवंतीपुरा के गोरीपोरा इलाके में गुरूवार को सुरक्षा बलों के काफिले पर जैश ए मोहम्मद आतंकवादी संगठन के हमले से 42 जवानों शहीद हो गए. विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने का कहना है कि सेना पर जो नापाक हमले हुए हैं. उससे प्रत्येक भारतवासी आक्रोशित है. हम लोग उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे हैं. हम लोगों की मांग है कि उरी हमले के बाद जिस तरह सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था. उसी तरह पाकिस्तान पर दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक किया जाए.


जिससे पूरे देश के नक्शे से पाकिस्तान का नामोनिशान मिट जाए. तब पाकिस्तान सुधरने का कार्य करेगा. हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए. जब तक दोबारा सर्जिकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान एवं आतंकवादियों का नामोनिशान नहीं मिटा दिया जाता, तब तक हमें मांग करते रहेंगे.


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रमेश यादव ने बताया कि हम लोगों को समाचार के माध्यम से सूचना मिली की पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा नापाक हरकत की गई. हम लोगों को आक्रोशित है. जवानों के आत्मा की शांति के लिए हम लोगों द्वारा केंडल मार्च निकाला जा रहा है. हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि उरी हमले के बाद जो सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था. उससे बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details