उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा पचास हजार का इनामी बदमाश - लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश

जौनपुर में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने लुटेरे के पास से तमंचा कारतूस सहित चोरी में उपयोग की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है.

पुलिस ने लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया

By

Published : Mar 30, 2019, 5:14 PM IST

जौनपुर:पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लुटेरे गिरोह के सरगना को तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. अभियुक्त के ऊपर कई लूटपाटके मामले दर्ज हैं. जिसको लेकर पुलिस ने पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. जनपद में पिछले महीने बदलापुर और खुटहन क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान में लूट के मुख्य आरोपी था.

जौनपुर में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया

जौनपुर में पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरोह का पर्दाफाश किया है, पुलिस ने लुटेरे के पास से तमंचा कारतूस सहित चोरी में उपयोग की गई एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने इस पर पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. पिछले महीने बदलापुर और खुटहन क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान में लूट का मुख्य आरोपी था.


सरपतहां पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई से लूटके मुख्य आरोपी शैलेन्द्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी की राहुल यादव अपने गिरोह के साथ लूट की घटना को अंजाम देने जा रहा था. जिस पर पुलिस ने बड़ौत नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर ली. चारो तरफ से घिरता देख दोनों ने पुलिस पर फायरिंग करके भागने की कोशिश में थे, लेकिन पुलिस ने दोनों को धर दबोचा.


पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि बदलापुर ईस्ट और कुरान में स्वर्ण व्यवसायी के साथ लूटपाट में मुख्य आरोपी शैलेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. शैलेंद्र यादव सरपतहां थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिस पर आजमगढ़ और जौनपुर के थानों में मुकदमा पंजीकृत है. इस पर आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक और मेरे द्वारा 25 -25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा कगईथी. आजमगढ़ पुलिस ने खुटहन में हुई लूट का पर्दाफाश किया था, जिसमें ये बच गया था. जिसे सरपतहां पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाईसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details