जौनपुर: जिले का माधव पट्टी गांव अबतक देश को 50 के आसपास आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी दे चुका है. सिरकोनी विकास खंड के इस गाँव की संख्या मात्र चार हजार के आसपास है. इस गांव में पैदा होने वाले बच्चों को लोग कहते हैं कि आईएएस या आईपीएस पैदा हुआ है.
कला, संस्कृति एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जौनपुर शहर
जिला मुख्यालय से ग्यारह किलोमीटर दूर सरकोनी विकासखंड के माधव पट्टी गांव में आईएएस,आईपीएस, पीसीएस एवं आईएफएस अधिकारी की संख्या 47 के करीब है. जबकि अन्य सरकारी विभागों में सैकड़ों की संख्या में लोग कार्यरत है. गांव के इंदु प्रकाश सिंह 1951 में आईएफएस के लिए चुने गए जनको करीब 16 देशों में भारत के राजदूत बनने का गौरव प्राप्त हुआ. उन्हीं के भाई विद्या प्रकाश सिंह 1953 में आईएएस चुनें गए. जिसके बाद गाँव में आईएएस, आईपीएस और पीसीएस बनने का सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है. अब तक 47 लोग सिविल सेवाओं में चयनित होकर जिले का मान बढ़ा चुके हैं जबकि सिविल क्षेत्र में 100 के ऊपर लोग कार्यरत है.