मथुरा:सोमवार से ट्रेनों के संचालन शुरू होने के बाद मथुरा जंक्शन पर जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची. वहीं यात्रियों की आवाजाही के लिए जीआरपी, आरपीएफ पूरी तरह मुस्तैद नजर आई. बता दें कि जंक्शन परिसर में यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई और रिजर्वेशन टिकट चेक करने के बाद ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों को जाने दिया गया. मथुरा जंक्शन से 136 यात्री दिल्ली के लिए रवाना हुए.
मथुरा जंक्शन से 136 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुई जनशताब्दी एक्सप्रेस - mathura railway junction
केंद्र सरकार से ट्रेनों के संचालन के आदेश के बाद सोमवार को मथुरा रेलवे जंक्शन से 136 यात्रियों को लेकर जनशताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली के लिए रवाना हुई. यात्रियों की स्टेशन पर पहले थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. उसके बाद उन्हें ट्रेन में भेजा गया.
केंद्र सरकार की गाइडलाइन आने के बाद ट्रेनों का संचालन 1 जून से शुरू किया गया है. ट्रेनों में यात्रियों की आवाजाही के लिए एक-एक मीटर पर गोल घेरे बनाए गए. यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई. बता दें कि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करने के लिये 177 यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन कराया, लेकिन यात्रा करने के लिए 136 यात्री जंक्शन पहुंचे.
जीआरपी थाना प्रभारी सुबोध यादव ने बताया कि ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद जीआरपी, आरपीएफ मथुरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था में डटी हुई हैं. साथ ही जो यात्री ट्रेनों में सफर करने के लिए पहुंच रहे हैं, उनकी थर्मल स्कैनिंग और हैंडवॉश कराए जा रहे हैं. वहीं यात्रियों के लिए एक नंबर प्लेटफार्म पर एंट्री प्वॉइंट और प्लेटफार्म नंबर 3 पर निकासी द्वार रखा है.