उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ से गया जनरथ बस सेवा शुरू, जानें कितना है किराया - गया के लिए बस सेवा शुरू

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बिहार के गया के लिए जनरथ बस सेवा शुरू की गई है. बस आलमबाग बस अड्डे से रोजाना दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को 610 किलोमीटर की दूरी के लिए 670 रुपये किराया देना होगा.

etv bharat
लखनऊ सेे गया के लिए बस सेवा शुरू.

By

Published : Nov 1, 2020, 1:55 AM IST

लखनऊ: रोडवेज ने यात्रियों की मांग पर लखनऊ से बिहार के गया तक के लिए एसी जनरथ बस सेवा का संचालन शुरू किया है. बस आलमबाग बस अड्डे से रोजाना दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्रियों को 610 किलोमीटर की दूरी के लिए 670 रुपये किराया देना होगा. यात्री इसके लिए ऑनलाइन, एडवांस और तत्काल में सीटों की बुकिंग करा सकते हैं.

एआरएम अमरनाथ सहाय ने बताया कि एसी जनरथ बस सेवा आलमबाग बस अड्डे से शुरू हो रही है. उन्होंने बताया कि वापसी में बस गया बस अड्डे से दोपहर 12 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी, जो रात 11 बजे आलमबाग बस अड्डा पहुंचेगी. यह बस सेवा यूपी-बिहार बस समझौते के तहत संचालित की जा रही है. वहींं लखनऊ से पटना के लिए अभी जनरथ बस सेवा का संचालन प्रस्तावित है.

सिटी बस कर्मियों की हड़ताल टली
सिटी बस कर्मियों की 1 नवंबर से होने वाली हड़ताल अब टल गई है. कर्मचारी बकाया वेतन की मांग को लेकर हड़ताल करने वाले थे. शनिवार को इस संबंध में नगरीय परिवहन विभाग के संयुक्त सचिव के नेतृत्व में यूनियन की बैठक हुई, जिसमें दो दिन का समय मांगा गया है, जिसके बाद संविदा कर्मचारी यूनियन के दुबग्गा और गोमती नगर के पदाधिकारियों ने संयुक्त सचिव के आश्वासन पर कार्य बहिष्कार और सिटी बसों का चक्का जाम करने का फैसला वापस ले लिया है.

संयुक्त सचिव अजीत सिंह ने बताया कि वेतन भुगतान के संबंध में दो दिन का समय मांगा गया है. दो दिन अवकाश के चलते ऐसा किया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार या मंगलवार को कर्मचारियों के वेतन भुगतान की पूरी उम्मीद है. ऐसे में बुधवार तक सभी चालकों, परिचालकों समेत अन्य कर्मियों के खाते में बकाया पैसा पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details