उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

जाह्नवी कपूर पहुंची बनारस, बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन - वाराणासी न्यूज

श्रीदेवी की बेटी और धड़क मूवी से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर मंगलवार को वाराणसी पहुंची. यहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी ली.

janhvi kapoor

By

Published : Mar 5, 2019, 8:35 PM IST

Updated : Mar 8, 2019, 1:52 PM IST

वाराणसी: धड़क फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवीकपूर मंगलवार को काशी पहुंचीं. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ की दर्शन करने के बाद उनका आशीर्वाद लिया. जान्हवी अपने जन्मदिन से एक दिन पहले वाराणसी पहुंची थीं.

काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंची जान्हवी

यहां पर जाह्नवीकपूर ने काशी विश्‍वनाथ का विधि विधान से दर्शन पूजन किया. इस दौरान वह सिर पर दुपट्टा लेकर अपने फैंस से बचती नजर आईं. इस दौरान उनके फैंस उन्हें पहचान लिए. दर्शन के बाद उन्होंने अपने फैन्स के साथ फोटो क्लिक करवाए. इस दौरान फैन्स ने हर-हर महादेव के जयकारे के साथ उनका स्वागत किया.

जाह्नवी पैदल ही कचौड़ी गली क्षेत्र से होते हुए सीधे महाश्मशान मणिकर्णिका वाली रोड पर स्थित एक फेमस लस्सी की दुकान पर पहुंचीं. जहां उन्होंने फ्रूट लस्सी का स्वाद लिया और इसके बाद रोड पर आकर एक पान की दुकान पर बनारसी पान का बीड़ा बनवाया. इसके बाद कतार में खड़े अपने फैंस के साथ उन्होंने सेल्फी भी ली.

Last Updated : Mar 8, 2019, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details